एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
कैंसर, स्पाईन एवं जोड़ प्रत्यारोपण, हृदय तथा मस्तिष्क रोगों का होगा इलाज
ब्यूरोचीफ(देश सामाचार)
सोनभद्र
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में दिनांक 13 जनवरी, 2023 दिन शुक्रवार को 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक स्थानीय ग्रामीणजनों के लिए निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस शिविर में फ़रीदाबाद, हरयाणा ने प्रतिष्ठित सर्वोदय चिकित्सालय से कैंसर, स्पाईन एवं जोड़ प्रत्यारोपण, हृदय तथा मस्तिष्क रोग के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और शिविर के लिए पंजीकृत लोगों को निःशुल्क उपचार एवं सलाह देंगे ।
शिविर का आयोजन निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के तहत किया जा रहा है । इसमें उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के कमरा नंबर 21 में पंजीकरण चल रहा है । पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 12 जनवरी 2023 है ।
शिविर के उपरांत चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप मरीजों का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के चिकित्सकों की देख रेख में किया जाएगा और आवश्यकतानुसार अन्य मदद भी की जायेँगी । इसके पूर्व में भी एनएससी में निःशुल्क अस्थि, हृदय एवं किडनी सम्बंधी रोगों के लिए शिविर का आयोजन किया जाया था ।
गौरतलब है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली परिक्षेत्र में आम जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कर्मियों के अलावा आस-पास के लोगों को ओपीडी, चिकित्सीय परीक्षण व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है |इसके साथ ही समय समय पर अस्थि , हृदय रोग, किडनी, मधुमेय, श्वास संबंधी रोगों के शिविर लगाकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कारवाई जाती हैं ।