मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण ने ब्लॉक-बी क्षेत्र का दौरा किया व परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
समीक्षा बैठक के दौरान ब्लॉक-बी क्षेत्र के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु मुआवजा वितरण पर विस्तार से चर्चा की गई। निदेशक (वित्त) ने परियोजना प्रबंधन से जल्द से जल्द सभी हितग्राहियों को मुआवजा वितरण हेतु निर्देशित किया व मुख्यालय से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बैठक में निदेशक (वित्त) ने एनसीएल की अन्य परियोजनाओं की भूमि अधिग्रहण के संबद्ध में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए निरंतर इस हेतु ज्ञान साझा करने हेतु ब्लॉक-बी प्रबंधन से आह्वान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक-बी के महाप्रबंधक श्री सैयद गौरी, परियोजना अधिकारी, एनसीएल मुख्यालय से वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष, भूमि एवं राजस्व से संबन्धित अधिकारी एवं वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर निदेशक वित्त ने महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षों के साथ परियोजना संचालन, कार्य दक्षता में बढ़ोत्तरी, वित्तीय लाभ को बढ़ाने जैसे अनेक विषयों पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना को चालू वित्त वर्ष में 5.47 मिलियन टन उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य दिये गए है। ब्लॉक-बी परियोजना का कोयला उत्पादन कि मांग के अनूरूप विस्तार किया जाना है।