मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ककरी क्षेत्र के चिकित्सालय में संविदा कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
चिकित्सालय परिसर में एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रतिभा तिरु एवं डॉक्टर लिनी ने सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 66 महिला व पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । इसके साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया ।
शिविर का उद्घाटन परियोजना अधिकारी, ककरी श्री अरविन्द कुमार के हांथों सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर(कार्मिक) श्री विवेक कुमार , प्रबंधक(कार्मिक) श्री अभय कुमार सिंह, उपप्रबंधक(कार्मिक) श्री विनोद कुमार यादव के साथ ही अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे ।