January 18, 2025 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

एनसीएल अमलोरी ने चितरवइ कला में लगाया स्वास्थ्य शिविर

मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)

देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीएसआर के तहत चितरवइ कला पंचायत के शासकीय विद्यालय में स्वास्थ परीक्षण शिविर व औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।

शिविर के दौरान 302 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गईं । इस दौरान मौसमी बीमारियों के अलावा घुटना प्रत्यारोपण,अस्थि रोग, मोतियाबिंद एवं मधुमेह के रोगी भी मिले जिन्हें चिन्हित कर अग्रिम उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय रेफर किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन दिन पहले से ही लोगों को जागरूक किया गया था जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें ।

इस दौरान अमलोरी क्षेत्र के चिकित्सा एवम् स्वास्थ विभागाध्यक्ष डॉक्टर बी कुजूर,चिकित्सा विभाग की टीम, नोडल अधिकारी,सीएसआर श्री अमरेंद्र कुमार, कार्मिक विभाग कि टीम सहित स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे । गौरतलब है कि अमलोरी क्षेत्र द्वारा चालू वित्त वर्ष में अभी तक पांच स्वास्थ शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हुए हैं ।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16