मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/शक्तिनगर)एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का परंपरागत पर्व हर्षोल्लास एवं पूर्ण श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख द्वारा शिव मंदिर में भगवान शिव की आरती पूजन के पश्चातभगवान शिव की बारात धूम धाम से विद्युत विहार कॉलोनी में निकाली गई। वनिता समाज के वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा भी परियोजना प्रमुख के निवास पर शिव आरती की गयी। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में आसपास के जनों के हितार्थ मेले का भव्य आयोजन किया गया|
इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े पैमाने पर गत 30 से अधिक वर्षों से सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है जो जिले में अपने तरह का व्यापक आयोजन है| इस महा आयोजन में एनटीपीसी सिंगरौली, शिव मंदिर समिति एवं स्थानीय पुलिस की बड़ी भूमिका रहती है|
महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली पूजा समिति के सदस्य जेपी कुशवाहा,उप महाप्रबंधक (पी एंड एस), एसके सिंह, हिन्द मजदूर सभा (महामंत्री) एके दूबे, विजय दूबे, श्री सुभाष अग्रवाल, सीएस जोशी, प्रमोद अग्रवाल, अमरेश मिश्र, वीके त्रिपाठी, राम प्रकाश मिश्रा, अंबुज शुक्ल , अनिल पांडे, अमरेश पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, एसएन पाठक, एवं संसाधन, टाउनशिप सिविल, इलैक्ट्रिकल विभाग, सीआईएसएफ़ कर्मियों, शक्तिनगर पुलिस, निजी सुरक्षा बल, मंदिर समिति के सदस्य आदि के सहयोग द्वारा किया गया।