मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/शक्तिनगर)एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में व्यावसायिक उत्कृष्टता मूल्यांकन दल के श्री आर डी कुलकर्णी-गुणवत्ता चैंपियन, दिनेश कुमार सिंह रौतेला, मूल्यांकनकर्ता, श्री एस. फिलिप्स पी थॉमस-मूल्यांकनकर्ता द्वारा सी एस आर गतिविधियों का दौरा कर गहन समीक्षा की गई।
श्री आर डी कुलकर्णी गुणवत्ता चैंपियन एवं मूल्यांकन कर्ताओं ने एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर कामकाज की सराहना की एवं मूल्यवान सुझाव भी दिए।
श्री आर डी कुलकर्णी एवं उनकी टीम द्वारा सी एस आर मूल्यांकन के दौरान डॉ. अम्बेडकर स्कूल के छात्र-छात्राओं से बातचीत की गई एवं अंग्रेजी दक्षता बैचका उद्घाटन कर अध्ययन किट वितरित किया गया। तदुपरान्त मूल्यांकन टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज का दौरा किया गया, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के सीखने के मानक में सुधारहेतु एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर द्वारा स्थापित विज्ञान प्रौद्योगिकी अंग्रेजी गणित (एसटीईएम) लैबऔर पोर्टेबल स्मार्ट क्लास संचालन की सराहना की गई।
एनटीपीसी सिंगरौली की सीएसआर पहल के तहत बीई(व्यावसायिक उत्कृष्टता) टीम द्वारा कोटा ग्राम पंचायत के गरीब 210 ग्रामीणजनों को कंबल भी वितरित किए।
बालिका सशक्तीकरणमिशन के सभी बैचों की प्रतिभागियों के साथ विवेकानंद विद्यालय में बातचीत के दौरान, बीई टीम द्वारा जेम बालिकाओं के आत्मविश्वास के स्तर हेतु उनके समग्र प्रदर्शन की सराहना की गई। बीई(व्यावसायिक उत्कृष्टता) टीम को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि 3 जेम (बालिका सशक्तीकरण मिशन) बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल में भी प्रतिभागिता की गई है।
बीई (व्यावसायिक उत्कृष्टता) टीम ने सीएसआर के तहत एनटीपीसी सिंगरौली की महिला क्वालिटी सर्कल टीम एवं जेसीबी ट्रेड के कौशल विकास प्रशिक्षुओं से भी बातचीत की।
इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण, संबंधित ग्राम के प्रधान एवं प्रबुद्धजन, श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), सुश्री रिंकी गुप्ता, कार्यपालक-नैगम संचार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें ।