एनटीपीसी सिंगरौली द्वाराइन्वेस्टर्स समिट-2023रॉबर्ट्सगंज में किया गया प्रतिभाग एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वाराउत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2023,कार्यक्रम रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में प्रतिभाग किया गया
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/शक्तिनगर)
एनटीपीसी सिंगरौली द्वाराइन्वेस्टर्स समिट-2023रॉबर्ट्सगंज में किया गया प्रतिभाग
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वाराउत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2023,कार्यक्रम रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में प्रतिभाग किया गया। इस इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद में निवेश कर रहें निवेशकों के साथ परिचर्चा,विभागीय नीतियों / कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई ।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा स्टेज-3 से संबंधित प्रस्तावित कार्य,नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित सामाजिक गतिविधियाँ, पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया।
इस इन्वेस्टर्स समिट-2023 में श्री संजीव कुमार गोंड, माननीय समाज कल्याण राज्य मंत्री, डॉ अनिल कुमार मौर्य विधायक (घोरावल), श्री चन्द्र विजय सिंह, जिला अधिकारी, श्री सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी,श्रीमती लीला देवी, ब्लॉक प्रमुख चोपन, श्री अजित रावत, ब्लॉक प्रमुख सदर, श्री छोटे लाल खरवार द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर कल्याणकारी कार्यों की अत्यंत सराहना की गई। उन्होंनेकहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समाज उत्थान हेतु शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य कार्यों आदि से समाज में बहुत सकारात्मक परिवर्तन लाये गयें है एवं उन्हे खुशी है कि एनटीपीसी सिंगरौली भविष्य में जन कल्याणकारी कार्यों हेतु प्रतिबद्ध है।
इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एनटीपीसी सिंगरौली के श्री विकास सक्सेना, उप महाप्रबंधक (ईएमजी),सुश्री रिंकी गुप्ता, कार्यपालक (नैगम संचार),श्री कुमारआदर्श कार्यपालक (सीएसआर),एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,सहित आस-पास की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की प्रतिनिधिगण, आमजन,पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।