एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया समापन
एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया समापन
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे प्रगति संस्था विंध्यनगर व स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10.01.2023 से 13.01.2023 तक चार दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन किया गया। इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान गांधी शताब्दी महावीर प्रसाद नेत्र चिकित्सालय, मिर्जापुर से पधारे वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. आर सी दुआ, डॉ. नितिन दुआ व साइट एवं लाइफ समिति मिर्जापुर संस्था के सदस्यगण तथा विंध्य-चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा मरीजों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया।
इस पावनमयी नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 578 मरीजों का पंजीकरण किया गया था। इनमें से जितने मरीज जांच के बाद स्वस्थ एवं उपयुक्त पाये गए उनका आपरेशन एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य-चिकित्सालय में किया गया।
इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान गांधी शताब्दी महावीर प्रसाद नेत्र चिकित्सालय, मिर्जापुर से पधारे वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. आर सी दुआ, डॉ. नितिन दुआ व संस्था के सदस्यगण साइट एवं लाइफ समिति मिर्जापुर तथा विंध्य-चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा कुल 283 मरीजों का सफल आपरेशन किया गया, जिसमें 258 पुरुष एवं महिला मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन किया गया। इस शिविर में 25 मरीजों का साधारण आपरेशन किया गया। आपरेशन किए गए मरीजों का फालोंअप विंध्य-चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा किया जाएगा।
समापन अवसर पर अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोत्सिविनी नायक एवं सुहासिनी संघ अन्य वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा आपरेशन किए गए मरीजों को कंबल एवं खिचड़ी का भी वितरण किया गया।
शिक्षा गुप्ता
कार्यपालक(नैगम संचार)