मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)74 वां गणतन्त्र दिवस समारोह एनटीपीसी रिहंद के सोन- शक्ति स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक रिहंद अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने राष्ट्रध्वज फहरा कर किया। राष्ट्रध्वज फ़हरने के साथ ही स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने राष्ट्रगान का गायन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा किए गए आकर्षक परेड की सलामी ली एवं समारोह में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी को 74 वें गणतन्त्र दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि रिहंद परियोजना पर्यावरण की दिशा में सदा से सजगता की भूमिका का निर्वहन करता चला आ रहा है। एक ओर जहां हम व्यवसायिक तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहे है वही दूसरी तरफ महिला स्वावलंबन, स्वरोजगार प्रशिक्षण को वरियता देते हुये हम अपने क्षेत्र के सामुदायिक विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अन्य सहअतिथियों के साथ शांति का प्रतीक गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर लोगों को शांति का संदेश दिया। इसके बाद परियोजना कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य हेतु बीयूएच मेरिटोरियस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया साथ ही श्रमिकों को एनटीपीसी रिहंद की ओर से सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया। इसी कड़ी में श्रेष्ठ प्लाटून का पुरस्कार डीवीए पब्लिक स्कूल के छात्रों को एवं श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार सेंट जोसेफ स्कूल को मिला। साथ ही सभी प्लाटून्स का नेतृत्व कर रहे प्लाटून कमांडर्स को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन दे कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वैष्णवी आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण एवं धनवंतरी चिकित्सालय की ओर से विशेष रूप से सक्षम लोगो को तिपहिया साइकिल वितरित किया गया।
स्टेडियम में कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय द्वारा गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ, डीएवी विद्यालय व बाल भवन के बच्चों एवं वर्तिका महिला मण्डल की सदस्याओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, सीएमओ रिहंद, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ़, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा एवं अन्य सदस्याएँ, विद्यालयों के प्राचार्यगण, विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा रिहंद परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक नैगम संचार सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया