एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण
देश समाचार , ब्यूरो-सोनेभद्र
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना नें एनटीपीसी विंध्याचल का निरीक्षण किया। उत्तरी क्षेत्र का कार्यभार संभालने के बाद एनटीपीसी विंध्याचल में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक की यह पहली विजिट थी। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान परियोजना के यूनिट 7,8,10,11,12 एवं एफजीडी स्टेज-5 कंट्रोल रूम एवं सीटीएम एरिया आदि के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण साथ रहे।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लि. श्री के.एस.राजीव का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।
प्रशासनिक भवन के प्रथम तल के सीवी रमन सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री के.एस.राजीव ने कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल), श्री सुनील कुमार, एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के परफॉर्मेंस से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की तथा साथ ही एसएमसी सदस्यों को संबोधित भी किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) श्री के.एस.राजीव ने एसएससी टीम के साथ भी एसएससी से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) ने यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सूर्या भवन अतिथि गृह में बैठक भी की।
प्रस्थान के समय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक महोदय ने सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया।