आलोक सिंह- संवाददाता
देश समाचार -सोनभद्र
दुद्धी/सोनभद्र|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वाधान में दिशा स्कीम के अन्तर्गत तहसील सभागार में शनिवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन एडीजे सत्यजीत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग ,विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि के सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए न्याय को सुगमता से दिलाने को लेकर जागरूकता प्रदान की। साथ ही व्यापक, समग्र, एकीकृत और व्यवस्थित समाधान पर भी प्रकाश डाला।विधिक साक्षरता कार्यक्रम के दौरान श्री पाठक ने कहा कि लोगो को सुलभ न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर सरकार भी दृढ़ संकल्पित है ,कहा कि आप लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लाभ लीजिए , जानकारी अभाव में जो लोग इसका लाभ नहीं ले पाते है उन्हें हम शिविर के माध्यम से जागरूक करेंगे | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से हम पीड़ितों को उचित सलाह के साथ जरूरत पड़ने पर त्वरित न्याय भी देते हैं| न्यायालय में पुराने मामले जो लंबित है उनका भी निपटारा किया जाता है | एडीजे ने कहा कि पुलिस अगर पीड़ितों का आवेदन लेने में कोताही करे तो इसकी शिकायत भी आप समय समय पर लगने वाले विधिक शिविर के अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण में कर सकते हैं|3 लाख से कम सालाना आय वाले पीड़ित परिवारों को न्यायालयों में मुक़दमे की पैरवी के लिए वकील भी मुहैया कराई जाती हैं|समय समय पर लोक अदालतों के माध्यम से राजस्व ,बैंक वसूली ,मोटर दुर्घटना ,पारिवारिक विवाद, श्रम आदि मामलों का निस्तारण किया जाता है|
एडीएम सहदेव मिश्रा ने कहा कि आदिवासी समाज में विसंगतियां है शिक्षा का आभाव है जमीनी विवाद ज्यादा है खतौनी में नाम किसी का तो कब्जा किसी और का है। उन्होंने लोगो को जागरूक किया और कानूनी आधार पर ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सचिव बृजेश कुमार वर्मा ने किया ,इस दौरान पूर्ति अधिकारी निर्मल सिंह ,एबीएसए महेंद्र मौर्या, बीडीओ सुनील सिंह, सुभम अग्रवाल ,प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, साधना मिश्रा, रामप्यारे सहित अन्य उपस्थित रहे।