एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा जी – 20 को समर्पित एक दिवसीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय डिग्री कॉलेज ओबरा के सभागार में किया गया ।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)युवा संवाद को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भारत के युवाओं को उनके सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ना भारतीय सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना, हमारे रीति रिवाज,वस्त्र, आभूषण, खानपान आदि के बारे में युवाओं को जागरूक करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर आरंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम से जुड़कर आज युवा भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित हैं। जी-20 की अध्यक्षता से भारत राष्ट्र को मिलने वाले गरिमामयी स्थान को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करने से भारत का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुआ है और दुनिया भर के देश भारतीय समृद्धि को, भारत के विज्ञान और ज्ञान को महत्वपूर्ण स्थान दे रहे हैं ।
डॉ बाला लखेंद्र ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पंच-प्रण की चर्चा करते हुए कहा कि आज हम सब मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी के पंच-प्रण को आत्मसात करते हुए 2047 तक भारत को समृद्ध राष्ट्र और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं । युवा संवाद में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन का संकल्प छात्र – छात्राओं ने लिया।
युवा संवाद की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार जी ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम और जी-20 की अध्यक्षता से भारत राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण स्थान मिल रहा है जिससे युवाओं को एक दिशा मिल रही है ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक उपेंद्र कुमार सहित सभी संकायों के आचार्य, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।