आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
पतंजलि युवा भारत सोनभद्र के तत्वाधान में रविवार को ग्राम जमूआव, पोस्ट कैथी स्थित एक कोचिंग सेंटर के प्रांगण में युवा भारत जिला महामंत्री एवम सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल के साथ ही योग में निपुण बनाना है ताकि योग के माध्यम से भी बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना तथा अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम रौशन कर सकें। इस दौरान योग शिक्षक योगी संकट मोचन ने कहा कि युवा भारत द्वारा इस प्रकार का निःशुल्क योग शिविर जनपद में विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर आयोजित किया जाता है। ताकि लोग योग के जागरूक हो और स्वस्थ और निरोग रहे। इस दौरान शिविर में भारी संख्या में उपस्थित बच्चे व उनके माता-पिता ने योग अभ्यास किया। शिविर में बच्चों के लिए योग से सम्बंधित आसन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं सही उत्तर देने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं हास्य आसन, सिंह आसन और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया। इस अवसर मुख्य रूप से कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर वरुण, ग्राम प्रधान व अभय मौर्या, स्वीटी वर्मा, खुशी वर्मा, रवि मौर्य, राज गुप्ता, चंदन, संस्कार, ऋतुराज, अनिल वर्मा, कामेश्वर मौर्य, दिनेश मौर्य, राकेश गुप्ता, गणेश, विशाल, अर्पिता, चंदभूषण, अमित, आकाश, राकेश, राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।