एक्शन एड द्वारा नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मोमेंट के तहत दिया गया प्रशिक्षण – कमलेश कुमार
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जनपद सोनभद्र के ब्लाक नगवा के आदिवासी गांव दरमा में एक्शन एड द्वारा नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मोमेंट के तहत प्रशिक्षण दिया गया
इस दौरान एक्शन एड फेलो कमलेश कुमार ने सरकार की सरकारी योजनाओ जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीडीएस, मनरेगा, वनाधिकार और श्रम विभाग में पंजीयन कराने से योजना जैसे मातृत्व शिशु एवम बालिका मदद योजना , मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह सहायता योजना , निर्माण कामगार मृत्यु योजना आदि 17योजनाएं श्रम विभाग से संचालित है जिनके बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ महादुरो की सहायता हेतु मुफ्त मदद और सलाह के लिए इंडिया *लेबर* *लाइन* नंबर1800 833 9020 और इंडिया लेबर लाइन के नियमो और मजदूरों की मजदूरी आदि को बताया गया तथा संवैधानिक मूल्यों न्याय , समता, स्वतंत्रता , बंधुता इसके साथ मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य, साथ ही साथ जाति धर्म मजहब, लिग भेदभाव से ऊपर उठकर प्रेम मोहब्बत मेल जोल के साथ एक मजबूत संगठन बनाकर बुनायदी समस्याओं का समाधान किया जाए।जिसेसे शांति सद्भाव आपसी प्रेम मोहब्बत भाई चारा बना रहे।