मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली )नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ककरी क्षेत्र की एकता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति के पर्व पर ककरी आवासीय परिसर में 35 संविदा सफाई कर्मियों में लाई, चूड़ा, गुड़ एवं तिल के लड्डू आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और और हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया । उन्होंने कॉलोनी परिसर व अन्य स्थानों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सभी सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना की ।
गौरतलब है कि एकता महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।