मुहम्मद इमरान बख्शी
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)सोमवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ककरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एकता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह के मार्गदर्शन में ककरी ग्राम पंचायत में संचालित बाल विद्या मंदिर में स्टेशनरी का वितरण किया गया । इसमें कॉपी, पेंसिल, रबड़ ,कटर ,बॉक्स और स्लेट इत्यादि शामिल रहे । कार्यक्रम के दौरान 20 विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।
समिति की ओर से यह कार्यक्रम आगामी परीक्षा में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह ने सभी बच्चों को खूब मेहनत से पढ़ाई करने को प्रेरित किया और भविष्य में भी समिति की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।
गौरतलब है कि एकता महिला समिति के नेतृत्व में आसपास के गाँवो में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में सार्थक प्रयास किए जा रहे है।