आलोक सिंह- संवाददाता
देश समाचार- सोनभद्र
छोटा प्रयास बडी मुश्कान के स्लोगन के साथ बिरसा मुण्डा फाउंडेशन एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट की सचिव ऋतिषा व मिस इण्डिया दीपा सेठ के द्वारा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के कचहरी चौराहे पर अलाव जलाया गया जिससे सितलहर में ठण्ड से ठिठुर रहे लोगो को बहुत राहत महसूस हुआ व ऋतिषा द्वारा लोगो को आश्वासन दिया गया कि आगे भी इसी तरह हर कदम पर सब की मदत ट्रस्ट द्वारा हर वक्त किया जायेगा जिससे असहाय लोगो को मदत मिल सके। अलाव जलने से ठण्ड में ठिठुर रहे लोगो के चहरे पर मुस्कान दिखी ट्रस्ट का यही मकसद है कि हर ज़रूरत मन्दों को मदत पहुचाया जा सके। ट्रस्ट के सदस्य राखी, महफूज़,राजनंदनी,सतीश आदि मौजूद रहे।