उ0प्र0 दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन छोटे-छोटे रोजगार को स्थापित करके रोजगार में पूंजी निवेश करके अपनी आजीविका और अपनी आमदनी को बढ़ाने हर संभव किया जाये प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी
देश समाचार(सोनभद्र/ब्यूरो)उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कुशल निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर व राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ पर भाषण, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर सोनभद्र में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा निवेश संबंधी रंगोली बनायी गयी थी, रंगोली के माध्यम से यह दर्शाया गया था कि किस प्रकार से छोटे-छोटे रोजगार को स्थापित करके रोजगार में पूंजी निवेश करके अपनी आजीविका और अपनी आमदनी को बढ़ाया जा सकता है, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने रंगोली का अवलोकन कर, यू0पी0 दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने उपस्थित समूह की महिला सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की थीम निवेश एवं रोजगार पर आधारित है, समूह के माध्यम से छोटे-छोटे रोजगार स्थापित कर अपने प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किया जाये, जिससे लोगोें में आत्मबल मिल सके और अपने आप को सशक्त और मजबूत बनने के साथ ही रोजगार का सृजन करते हुए एक-दूसरे के प्रेरणा के स्रोत बन सके, इसके लिए विभाग भी हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है, उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों को छूयेगा। उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं यहां के लोगो में आपसी भाईचारा, अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने माॅ सरस्वती जी के चित्र माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया , इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर व मनोहारी प्रस्तुति की गयी, इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आज प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में मनाया जा रहा है, उत्तर प्रदेश दिवस की मुख्य थीम यह है कि लोगों को निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, साईबर सुरक्षा व उन्नति पर आधारित प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिया जाये, जिससे लोग अधिक से अधिक उत्पादन कर अपने को सशक्त एवं मजबूत बना सके। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस इसी तारीख को मनाया जाना जाता है, 24 जनवरी 1950 से पहले यह राज्य यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम से पहचाना जाता था, 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को उसका नाम मिला- यह 1 अप्रैल 1937 को ब्रिटिश शासन के दौरान इसे संयुक्त प्रांत आगरा और अवध के रूप में स्थापित किया गया था- ब्रिटिश शासनकाल में इसे यूनाइटेड प्रॉविंस कहा जाता था जो कि 24 जनवरी 1950 में बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, स्लोगन, भाषण, चित्रकला, रंगोली तथा विभिन्न लोक संस्कृतियों से सम्बन्धित गीत, नृत्य, संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, रंगोली प्रतियोगिता में मान्या जैन व आर0सी0 वर्गीस, सिकेण्डरी कान्वेन्ट स्कूल ओबरा, क्राप्ट प्रतियोगिता में परी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, निष्प्रयोज्य सामग्री से उपयोगी वस्तु बनाने की कला में मान्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, कोलोज प्रतियोगिता में अनिता राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, सुलेख में सुधा वर्मा जी0जी0आई0सी0 ओबरा, स्लोगन में सरिता, भाषण में आंचल पाण्डेय राजयकी बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज, वाद-विवाद में कालज राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं सुमीत आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अपर जिलाधिकारी ने स्मृतिचिन्त देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, विद्यालयों के शिक्षकगण व छात्र-छात्रा काफी संख्या में उपस्थित रहें।
——————————
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।