आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल द्वारा जनपद सोनभद्र के चौतीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर करमा ब्लॉक के लोहरा ग्राम पंचायत में जिला कार्यसमिति सदस्य एंव प्रभारी सदर,करमा ब्लॉक गुलाब प्रसाद देशमुख के नेतृत्व में युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।गुलाब प्रसाद देशमुख ने कहा कि आज हमारा जनपद चौतीस वर्ष का हो गया।इन चौतीस वर्षों में कई सरकारे आई और चली गई लेकिन युवाओ को रोजगार देने में विफल रही।खनिज संपदाओं और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जनपद जो मानव जीवन के उतपत्ति का साक्षी भी है वह जनपद अपने विकास की प्रतीक्षा में अब भी बैठा है।पूरे प्रदेश में दूसरे न0 पर राजस्व देने के बावजूद भी यह जनपद अपने पिछड़ेपन के धब्बे को अब तक मिटा नही पाया है।पर्यटन की अपार संपदाओं के बावजूद भी जनपद का विकास सिर्फ खनन तक सिमट कर रह गया है।सोनभद्र का फासिल्स अभी भी गुमनाम है और अमेरिका का येलोस्टोन फासिल्स पार्क सैकड़ो करोड़ डॉलर की कमाई करता है।गुलाब ने कहा कि वे खुद आदिवासी है और आदिवासियों के दर्द को समझते है।उन्होंने कहा कि यहाँ के उद्योगों के चिमनियों से निकलने वाले धुंवे से फैलने वाले प्रदूषण से यहाँ के लोग विकलांग हो रहे है।लेकिन उनकी चिंता किसी को नही है।दो तिहाई भारत को रोशन करने वाला जनपद और उसके जनपद वासी आज भी दोहन का शिकार है।ग्रामीण क्षेत्रो की जनता के मामूली से बिजली बिल बकाया होने पर तानाशाही तरीके से उनकी बिजली काट दी जा रही है।गांव के गांव अंधेरे में हो जा रहे है यह अन्याय नही तो क्या।वहीं बड़े बकायेदारों पर बिजली विभाग मौन है,जेपी जैसी कम्पनी का करोङो का बिल बकाया है।लेकिन क्या मजाल की बिजली विभाग अपनी कड़ाई बड़े लोगों पर दिखाए।जबकि बिजली कम्पनियो के सीएसआर फंड से पूरे जनपद के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है।ब्लॉक कार्यसमिति सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के पास सैकड़ो करोड़ सीएसआर एंव डीएमएफ फण्ड पड़ा है लेकिन उसका यहाँ के खिलाड़ियों के लिए उपयोग नही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यहाँ के खिलाड़ियों में प्रतिभा का भण्डार है लेकिन उचित अवसर न मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभा दम तोड़ दे रही है।युवाओं ने मांग की है कि इस फण्ड से जनपद में एक स्पोर्टस कॉलेज और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद सोनभद्र से सटे चार राज्यों के खिलाड़ियो को भी लाभ मिलेगा।युवाओं ने कल कारखानों में स्थानीय युवाओ को रोजगार देने के साथ-साथ पर्यटक स्थलों को विकसित करने की मांग की है। गोष्ठी के अंत मे सारे युवाओ ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से हमें बड़ी अपेक्षायें है और हम सभी को उम्मीद है कि हमारी अपेक्षायें जरूर पूरी होंगी।
बैठक में गुलाब प्रसाद देशमुख, ग्राम सभा बंट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह लोहरा के कोषाध्यक्ष सत्या जीधर्मवीर पटेल ,अरविंद कुमार, बृजेश सिंह, सोनू ,बहादुर , लल्नीकान्त ,शुभम मौर्य रिंकू, उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।