उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत किया गया बच्चों का चिन्हाकन- राजेश कुमार खैरवार
आलोक सिंह(देश समाचार)
सोनभाद्र
14 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर ब्लॉक दुध्दी के सभागार कक्ष में खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,महिला शक्ति केंद्र की टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आहुत किया गया, बैठक मे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बच्चों लिए चलाये जा रहे राज्य एवं केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं से पात्र बच्चों को जोड़ने के लिए अत्यधिक प्रचार प्रसार कि आवश्यकता बताया तथा सुदूर वर्ती इलाकों मे बृहद प्रचार प्रसार के माध्यम से महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओ के लिए चलाये जा रहे निराश्रीत महिला पेंशन, विधवा पुत्री विवाह अनुदान, पुनर्विवाह अनुदान व विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नम्बरो को जन जन तक पहुँचाने के लिए ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति कि बैठक के साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है तभी आम जनमानस अपने अधिकारों का लाभ ले पाएंगे साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाए जिनके परिवार के माता या पिता,संरक्षक की मार्च 2020 के बाद मृत्यु हुई हो उनके परिवार के अधिकतम दो बच्चो को 18 वर्ष पूर्ण होने तक या बारहवीं पास होने तक उन्हे प्रत्येक बच्चे 2500 रू प्रतिमाह की दर से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से आर्थिक सहायता दी जाएगी गांव मोहल्ले में बैठक किए जाने साथ ही जरूरतमंदों को चिह्नित किए जाने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाये।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शाह आलंम अंसारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सैलाश राम, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, व चंद्रावती देवी, रजनी देवी, शांति, रेखा व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।