उत्तर प्रदेश दिवस-2023‘‘ के दृष्टिगत नगर पालिका सीमान्तर्गत गोवंश आश्रय स्थल, रैना बसेरा तथा नगर के वार्डो में चला विशेष सफाई अभियान चलाया गया – अधिशासी अधिकारी
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के अवसर पर आज दिनांक 24.01.2023 को नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमान्तर्गत गोवंश आश्रय स्थल, रैना बसेरा तथा नगर में चला विशेष सफाई अभियान। श्री विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि यह अभियान दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी, 2023 तक चलाया जायेगा। जिसमें मुख्य थीम ‘‘निवेश एवं रोजगार है। यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित व्यक्तियों का चहुमुखी विकास करना, विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के सभी गार्बेज वलनरेबल प्वाॅइन्ट ;ळटच्द्ध को समाप्त करना, नगर की प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को दुरूरत करना तथा स्वच्छ ढाबा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमान्तर्गत मुख्य मार्गो पर संचालित ढाबे/रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धकों को उक्त ढाबे से जनित अपशिष्ट का निस्तारण करवाने के उद्धेश्य से स्वच्छ ढ़ाबा अभियान चलाकर ढ़ाबों से निकलने वाले गीले कूड़े का निस्तारण ढ़ाबा संचालक द्वारा स्वंय किया जायेगा। ढ़ाबों/प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंन्धित पाॅलिथीन/थर्मोकोल का प्रयोग नही किया जायेगा। उक्त अभियान में श्री राजेश उपाध्याय परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र, श्री बृजेश कुमार पटेल, सिटी मिशन प्रबन्धक, डूडा सोनभद्र पालिका के कर्मचारी सर्वे श्री संत कुमार सोनी वरिष्ठ लिपिक, श्री सुजीत कुमार सफाई नायक, श्री राजीव गुप्ता, आशिष, रोहित व सफाई मित्र मौजूद रहें।