मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) सोनभद्र एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह को उनके सराहनीय कार्यो के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में उन्हें पुलिस उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया है। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह को इस पदक से सम्मानित किया, बता दें कि यह पदक प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस सेवा अथवा केन्द्रीय पुलिस/सुरक्षा संगठन में सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। देश के सभी पुलिस कर्मी, जिन्होंने कम से कम 15 वर्ष का सेवा काल पूर्ण किया है, इस पुरस्कार के योग्य है। वहीं एसओजी प्रभारी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।