आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनुकूट विद्यालय में मनाई गई सुभाश चंद्र बोस की जयंती विद्यार्थियों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ रेनुकूट)दिनांक 23 जनवरी 2023 आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनुकूट में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डैफनी अंगर के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2023 के अंतरगत सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत गाए गए व कक्षा छठवीं के विद्यार्थी ने नेता जी के आदर्श जीवन के बारे में बताया व उनके द्वारा देश के प्रति किए गए समपर्ण की भावना को दर्शाया। इसी दौरान कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों को मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा की भापथ दिलाई गई। विद्यार्थी को सुपर बाजार हिंडाल्को कॉलोनी में लगी सड़क सुरक्षा की प्रदर्शिनी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया। तदुपरांत विद्यार्थी स्लोगन संबंधी तख्तियाँ को हिंडालको कॉलोनी के मुख्य गेट सुपर बाजार तक पंक्तिबद्ध खड़े होकर सड़क सुरक्षा की अलख जगाई । व लोगों को हेलमेट के प्रयोग के बारे में अवगत कराया। उक्त अवसर पर प्राचार्या श्रीमती डैफनी अंगर उपप्राचार्या श्रीमती मनीशा वैश्णव व विद्यालय के वरिश्ठ शिक्षक श्री श्रीकांत यादव श्री विवेकानंद श्रीमती गीती केश, हिण्डालको सुरक्षा विभाग के श्री धीरेन्द्र सिंह राठौर एवं विद्यालय प्रशासन विभाग के श्री नीरज सिंह व विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।