NGT ने सुधाकर पांडेय और न्यू इंडिया मिनरलस् का खनन बंद करने का दिया आदेश
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) खनन माफियाओ से जल जंगल और जमीन बचाने के लिए सबको आगे आना होगा उक्त बातें पर्यावरण पर काम करने वाले PUCL के प्रदेश संगठन सचिव विकाश शाक्य ने कही।
श्री शाक्य ने कहा कि जिस तरह से सोनभद्र मे नदियों और जंगलों का दोहन खनन माफिया कर रहे है उससे मानव जीवन पर गंभीर संकट पैदा हो सकता है। इधर बीच लगातार तीन तेंदुओं की मौत उजागर हो जाने से साबित है कि न जाने कितनी वन्य जीवों की मौते हुई होंगी जो सामने नही आ पाया है लगातार सेंचुरी क्षेत्र से 10 किमी बफर जोन को लागु करने की मांग की जा रही है जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। सोनभद्र पहले से ही सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र घोषित है वन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के बजाय नदी और पहाड़ नष्ट किये जा रहें हैँ।
उन्होंने बताया की NGT की एक याचिका में अगोरी किला के पास संचालित दो बालू खनन लीज सुधाकर पांडेय एंड एसोसियेट्स और न्यू इंडिया मिनरल्स को अवैध खनन मे संलिप्त पाये जाने और NOC के शर्तो का उल्लघन करने नदी की धारा को अवरुद्ध करने सहित कई अहम मुद्दों पर गंभीरता से लेते हुए सुधाकर पांडेय एंड एसोसियेट पर 8 करोड़ 16 लाख और न्यू इंडिया मिनरल्स् पर 7 करोड़ 8 लाख का जुर्माना लगाया है इन पैसो को प्रभावित क्षेत्र मे पर्यावरण के संरक्षण और विकास के लिए खर्च करना है। अग्रिम सुनवाई 3 मार्च तक दोनों खनन पट्टे बंद करने का भी आदेश दिया है।
श्री शाक्य ने बताया की सोन नदी मे जितनी भी खनन पट्टे चल रहें है सभी अवैध है सभी पट्टे के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
विकाश शाक्य
एडवोकेट