मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/शक्तिनगर,)
सिंगरौली विद्युत गृह में अपर महाप्रबंधक (मा सं) के पद पर रहे विजॉय सिकदर को एनटीपीसी पावर प्लांट के अन्यत्र परियोजना में स्थानांतरण होने पर उनको राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं श्रम संगठनों व समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए उनके मधुर व्यवहार, कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए गुरुवार की शाम विद्युत विहार आवासीय परिसर स्थित सिद्धार्थ भवन में भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वर्षों से न्याय के लिए गुहार लगा रहे कैंटीन कर्मियों की समस्या के निराकरण को सामाजिक, व्यवहारिक व न्यायिक रूप में मील का पत्थर की संज्ञा दी। विदाई समारोह में मुख्य रूप से एचएमएस के अध्यक्ष अनीश कुमार व सचिन, एटक से राजीव कुमार पटेल अध्यक्ष,सचिव अभिषेक विश्वकर्मा, विस्थापित यूनियन के आर के चौबे,नरेश कुमार (डीजीएम एच आर) शक्ति संगीत कला परिषद के सचिव सी एस जोशी, एंटी करप्शन ब्यूरो मिर्जापुर मंडल प्रमुख विजय कुमार दुबे ,प्रमुख समाज सेवी अमरेश पाण्डेय, वी के त्रिपाठी, ब्रम्हकुल से राम प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।कार्यक्रम आयोजक एस के सिंह की सहभागिता रही।