अपना अपना दल एस छात्र मंच ने निर्विरोध प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिलाने तथा स्थगित छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द कराने हेतु दुद्धी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
*अपना अपना दल एस छात्र मंच ने निर्विरोध प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिलाने तथा स्थगित छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द कराने हेतु दुद्धी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
देश समाचार सोनभद्र/ब्यूरो)भाउराव देवरस डिग्री कॉलेज दुद्धी* में निर्धारित छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिया गया। जैसा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा सूचना जारी किया गया था कि 9 जनवरी को पर्चा दाखिला तथा 10 को आवेदन वैधता की जांच तथा 17 जनवरी को मतदान का दिन तय किया गया था। जिसमें अपना दल एस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए *कुमारी प्रियंका* महामंत्री पद हेतु *ललन सिंह* पुस्तकालय मंत्री हेतु *राधिका सिंह* विज्ञान संकाय हेतु *संजय प्रसाद* व कला संकाय हेतु *कुमारी आकृति* ने नामांकन किया। जिसमें *पुस्तकालय मंत्री राधिका सिंह जी व विज्ञान संकाय में संजय प्रसाद जी निर्विरोध निर्वाचित हुए*।
इतनी प्रक्रिया के पश्चात कॉलेज प्रशासन द्वारा अचानक से छात्र संघ चुनाव को बिना कारण बताए स्थगित करना छात्र राजनीति की व लोकतंत्र की हत्या है, इसके विरोध में व चुनाव दोबारा हो अपना दल एस छात्र संघ ने दुद्धी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
अपना दल एस के *राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच माननीय अभिषेक चौबे जी* ने छात्र/छात्राओं को आश्वासन दिया है कि *छात्र हित के लिए हाईकोर्ट में इस मसले को उठाएंगे और छात्र छात्र/छात्राओं को न्याय दिलाएंगे*।
उपस्थित छात्र मंच के जिला अध्यक्ष श्री राकेश पटेल जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास पटेल जी, चुनाव प्रभारी व पूर्व पुस्तकालय मंत्री आसमा बानो जी, प्रियंका जी, राधिका सिंह जी, ललन सिंह जी, आकृति जी, संजय प्रसाद जी व तमाम अपना दल एस के छात्र नेता उपस्थित रहे ।