अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वाधान में आज राबर्ट्सगंज नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती
के अवसर पर चित्रांश महासभा के लोगों द्वारा विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण व मिष्ठान वितरण किया गषा। साथ ही अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके शिकागो सम्मेलन और उनके द्वारा तमाम जात पात की भावनाओं से ऊपर उठकर किये गये राष्ट्र निर्माण पर प्रकाश डाला गया एवं श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म हिंदुस्तान का जीवन है सनातन धर्म ही हिन्दुस्तान की पहचान है, इसके बगैर देश की पहचान नहीं है। कहा कि स्वामी जी कायस्थ समाज में जरूर पैदा हुए लेकिन सर्व समाज के हित की भावना को सोचकर पूरे विश्व में उन्होंने कार्य किया। इसी के साथ जेपीएस विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने बताया कि विवेकानंद जी का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में हमारे देश में मनाया जाता है उन्होंने बताया कि विवेकानंद युवाओं के मार्गदर्शक रहे हैं और हमारे देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती हर्षोल्लास से मनाया जाता है। युवा उनके आदर्शो पर चलने का अनुसरण करते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित चित्रांश प्महासभा के युवा संभाग के राष्ट्रीय महामंत्री विशाल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। और कार्यक्रम में उपस्थित राजस्व लेखपाल पुनीत श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं समापन गिरीश लहरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अजय कुमार श्रीवास्तव श्रीवास्तव बृजेश श्रीवास्तव गिरीश लहरी संजय श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव सुमित श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव प्रशांत श्रीवास्तव अनिल रावत उत्कर्ष श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।