अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल-विवाहों पर प्रशासन की चौकस नजर, सख्ती से होगी कार्यवाही
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम हेतु बनाई गई कार्य योजना - राजेश कुमार खैरवार
आलोक सिंह (देश समाचार)
जनपद सोनभद्र –
सोनभद्र- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया पर होने वाले वाल विवाह को रोकने के लिए कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र मे बैठक आहूत कर बनाई गयी कार्य योजना जिसमे जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में बाल विवाह रोकथाम हेतु ब्लाक वार नोडल नामित किये गया जो अपने ब्लाक मे सम्बंधित से समन्वय स्थापित करते हुए सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराते रहेगे साथ ही आम जनमानस से अपील भी किया गया की बाल विवाह सम्बधित सूचना प्राप्त होती है तो हमारे मोबाइल नम्बर 8707440138, 1098, 181 महिला हेल्प लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा बाल कल्याण समिति, वन स्टाप सेन्टर सोनभद्र मोबाइल नम्बर 9506918569, पुलिस विभाग को दी जा सकती है।
जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालक का उम्र 21 साल, बालिका की उम्र 18 साल होने के बाद ही शादी होना चाहिए, यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्धारित उम्र से पहले शादी करता है तो उसे बाल विवाह कहा जाता है। भले ही वह सहमति से ही क्यों न किया गया हो। सहमति से किया गया बाल विवाह भी कानूनी रूप से वैध नहीं होता। ऐसे में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम- 2006 के तहत बाल विवाह होने पर दो वर्ष की सजा अथवा एक लाख का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है साथ ही बाल विवाह में शामिल होने पर कार्यवाही का प्रावधान है बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है। जिसके खिलाफ सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।सरकार की ओर से इस कुरीति को समाज से पूर्णता समाप्त करने के लिए बाल विवाह अधिनियम लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत बाल विवाह करवाने वाले वर-वधू दोनों पक्षों के माता-पिता भाई-बहन अन्य पारिवारिक सदस्यों विवाह करवाने वाले पंडित व अन्य धर्मगरु,विवाह में शामिल बराती, घराती, बाजे वाले, घोड़े वाले,टेंट वाले, हलवाई और विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, आकांक्षा उपाध्यक्ष, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, बाबू अहमद केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर दीपिका सिंह महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह आदि उपस्थित रहे